Wednesday, Oct 16 2024 | Time 12:37 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


मोदी की परिवर्तन संकल्प महासभा की तैयारियों को लेकर भाजपा की बैठक आयोजित

जयपुर, 20 सितंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 25 सितंबर को जयपुर के दादिया में प्रस्तावित ‘‘परिवर्तन संकल्प महासभा’’ की तैयारियों को लेकर बुधवार को यहां एक बैठक आयोजित की गई।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)
प्रदेश कार्यालय में आयोजित इस बैठक में महासभा की तैयारियों को लेकर पीपीटी प्रजेंटेशन भी दिया गया, जिसमें पांडाल व्यवस्था और बैठक व्यवस्था सहित पार्किंग और अन्य तैयारियों की समीक्षा की गई।
भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने बैठक के दौरान व्यवस्थाओं को लेकर सभी लोगों से सुझाव भी लिए। महासभा को सफल बनाने के लिए बैठक में सुझाव और तैयारियों के फोलोअप पर भी चर्चा की गई।
इस दौरान यात्रा की तैयारियों की मॉनिटरिंग, वाहन पार्किंग, भोजन व्यवस्था, जलपान, बैठक व्यवस्था, आवागमन के लिए वाहनों की जिम्मेदारी सहित 25 अलग-अलग विभाग बनाकर संबधित लोगों कार्य सौंपे गए।
भाजपा प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने बैठक के दौरान बूथ स्तर और शक्ति केंद्रो से आने वाले कार्यकर्ताओं की संख्या और कार्य विभाजन के बारे में विस्तार से बताया। प्रदेश के चारों कौनों से आने वाले कार्यकर्ताओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए अन्य सभी व्यवस्थाओं पर भी विचार- विमर्श किया गया।
बैठक में जयपुर महापौर सौम्या गुर्जर, जिला प्रमुख रमा चौपड़ा, संख्या प्रबंधन एंव मॉनिटरिंग से सुनील कोठारी सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी मौजूद थे।
जोरा
वार्ता
More News
उपचुनाव की घोषणा से भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह-राठौड़

उपचुनाव की घोषणा से भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह-राठौड़

15 Oct 2024 | 10:54 PM

जयपुर 15 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने दावा करते हुए कहा है कि प्रदेश में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा से भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है और इन सीटों पर कमल खिलेगा।

see more..
image