राज्य » राजस्थानPosted at: Sep 21 2023 11:35AM अवैध होर्डिंग्स और पोस्टर्स को तुरंत हटाने के निर्देशजयपुर, 21 सितंबर (वार्ता) राजस्थान की राजधानी जयपुर में नगर निगम हेरिटेज के आयुक्त राजेंद्र सिंह शेखावत ने सभी जोन उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि वे अवैध होर्डिंग्स और पोस्टर्स को तुरंत हटाना सुनिश्चित करें तथा संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार एफआईआर रजिस्टर करायें। श्री शेखावत ने सभी उपायुक्तों को जैसे ही यह संदेश भेजा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जगह जगह अवैध पोस्टर एवं होर्डिंग्स से शहर की सुंदरता बिगाड़ने पर नाराजगी जाहिर की है। इस पर जोन के उपायुक्तों ने निगम कर्मचारियों के दलों को भेज कर पोस्टर व होर्डिंग्स हटवाने की कार्रवाई शुरू करवा दी। सिविल लाइन जोन उपायुक्त करतार सिंह ने बताया कि अवैध होर्डिंग एवं पोस्टर लगाने वालों के ख़िलाफ़ उचित कार्रवाई की जाएगी।रामसिंहवार्ता