Sunday, Nov 3 2024 | Time 12:05 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


धौलपुर में चंबल के तेज बहाव में छह बच्चे बहे, तीन को बचाया

धौलपुर, 22 सितंबर (वार्ता) राजस्थान में धौलपुर जिले में चंबल के तेज बहाव में आज छह बच्चे बह गए जिसमें से तीन बच्चों को रेस्क्यु टीम ने बचा लिया जबकि तीन की तलाश की जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश मीणा ने बताया कि मध्यप्रदेश और राजस्थान से कुछ लोग पहाड़ वाले बाबा के उर्स में शामिल होने के लिए आए थे। उर्स में शामिल होने के बाद परिवार के साथ सभी लोग चंबल नदी में नहा रहे थे।
नदी के तेज बहाव में अचानक एक बच्चा बहने लगा, जिसे पकड़ने के चक्कर में 6 बच्चे पानी में बह गए। इनमें से तीन बच्चों ने चंबल परियोजना के तहत निर्माणाधीन पुलिया से नीचे लटक रहे तार को पकड़ लिया, जिन्हें रेस्क्यू करके बाहर निकाल लिया गया है। वही तीन बच्चे नदी में बह गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
रामसिंह
वार्ता
image