Thursday, Dec 7 2023 | Time 19:48 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


फाइनेंस कंपनी कर्मचारी से लूटपाट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

श्रीगंगानगर 22 सितंबर (वार्ता)।राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में सूरतगढ़ सदर थाना क्षेत्र में एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों को सरे आम लूटकर फरार हुए दो युवको पुलिस ने 12 घंटे में गिरफ्तार कर लिये है।
थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर चंद्रभान धुआं ने बताया कि सरेआम लूटपोट करने के आरोप में खेतपाल उर्फ शेट्टी (30) निवासी निरवाना तथा विनोद (36) निवासी न्यौलारामपुर को गिरफ्तार किया गया है। खेतपाल हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ लूट,मारपीट तथा शराब तस्करी के सात मुकदमे पहले से दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि इन दोनों बदमाशों ने गुरुवार दोपहर लगभग एक बजे सूरतगढ़- श्रीगंगानगर नेशनल हाईवे 62 से गांव निरवाना को जाने वाली लिंक रोड पर मोटाराम मील मेमोरियल स्कूल से कुछ ही दूरी पर नहर पुलिया के पास लाठी-डंडों से धमकाकर प्राइवेट फाइनेंस कंपनी विजय मेघवाल से लूटपाट को अंजाम दिया था।
सेठी रामसिंह
वार्ता
image