Sunday, Oct 13 2024 | Time 18:41 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


90 ग्राम हेरोइन सहित दो शातिर तस्कर गिरफ्तार

श्रीगंगानगर, 22 सितंबर (वार्ता)। राजस्थान के श्रीगंगानगर में सदर थाना क्षेत्र में नाईवाला गांव में पुलिस ने दो युवकों को भारी मात्रा में हेरोइन सहित गिरफ्तार किया।
सदर थाना प्रभारी की बलवंतराम ने बताया कि पुलिस टीम ने कल देर रात को नाईवाला गांव के पास एक घर के बाहर खड़े विकास बंसल (47) निवासी वार्ड नंबर 19 रायसिंहनगर और धर्मेंद्र नायक (26) को गिरफ्तार किया। इनके पास 90 ग्राम हेरोइन और हेरोइन बिक्री के 2300 रुपए बरामद हुए।
दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आगे जांच जवाहरनगर थाना पुलिस के सुपुर्द की गई है।
रामसिंह
वार्ता
image