राज्य » राजस्थानPosted at: Sep 22 2023 6:29PM एमडीएस विश्वविद्यालय में विद्या परिषद की बैठक संपन्नअजमेर 22 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान में अजमेर संभाग के महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में आज विद्या परिषद की 74वीं बैठक आयोजित की गई। अजमेर विश्वविद्यालय सभागार में आयोजित विद्या परिषद की बैठक कुलपति प्रो. अनिलकुमार शुक्ला की अध्यक्षता में हुई बैठक में शिक्षक भर्ती के लिए तैयार किए गए नियम शर्तों तथा आवेदन पत्र के प्रारूप को आवश्यक संशोधन के साथ स्वीकार किया गया। बैठक में कुलसचिव सीमा शर्मा, प्रो. शिवप्रसाद, प्रो. रीटा मेहरा, प्रो. सुब्रतो दत्ता, प्रो.शिवदयाल सिंह, प्रो. नीरज भार्गव, प्रो. अरविंद पारीक, प्रो.भारती जैन, प्रो.रितु माथुर, डॉ. समा खान, प्रो. सी. वी. शर्मा, दुष्यंत त्रिपाठी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय के अधीन अजमेर जिले के अलावा नागौर, भीलवाड़ा, टोंक तथा नवगठित ब्यावर एवं केकड़ी के महाविद्यालय आते हैं।अनुराग रामसिंहवार्ता