राज्य » राजस्थानPosted at: Sep 22 2023 8:51PM उदयपुर सूचना केंद्र में शुरू हुई अर्बन स्केचर्स की प्रदर्शनीउदयपुर, 22 सितंबर (वार्ता) राजस्थान में उदयपुर शहर के युवा प्रतिभावान अर्बन स्केचर्स की कलाकृतियों की एक अनूठी प्रदर्शनी का आज शुभारंभ हुआ। शहर में सूचना केंद्र की कलादीर्घा में आयोजित प्रदर्शनी का शुभारंभ मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट के प्रोफेसर हेमंत द्विवेदी एवं वयोवृद्ध वरिष्ठ चित्रकार सविता द्विवेदी के आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर चित्रकार सविता द्विवेदी ने कहा कि भाभी पीढ़ी को स्केचिंग कला विरासत में देने के लिए इस प्रकार की प्रदर्शनियों का आयोजन बेहद जरूरी है। रामसिंहवार्ता