राज्य » राजस्थानPosted at: Sep 22 2023 9:10PM रिवर फ्रंट में वित्तीय घोटाले की शिकायत ईड़ी से करेंगे गुंजलकोटा, 22 सितम्बर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने कहा कि वे कोटा में करोड़ों रुपए की लागत से बनाए गए चंबल रिवर फ्रंट में हुई वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत केंद्र के प्रवर्तन निदेशालय (ईड़ी)को भेजेंगे। श्री गुंजल ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि चंबल रिवर फ्रंट के पांच साल के लिए रखरखाव का ठेका एक फ़र्म को 182 करोड़ रुपए में दिया गया है। इस हिसाब से चंबल रिवर फ्रंट से कोटा नगर विकास न्यास को कमाई होने की जगह उसके खाते से मोटी रकम का भुगतान ठेका फ़र्म को करना पड़ेगा। उनका आरोप था कि एक विशेष फ़र्म को लाभ पहुंचाने के लिए चंबल रिवर फ्रंट फैसिलिटी मैनेजमेंट के नाम पर निविदा जारी की गई है। उन्होंने कहा कि इसी तरह गोमती रिवर फ्रंट में 150 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ था जिसकी प्राथमिकी दर्ज होने के बाद हुई में दोषी पाये गये रिवर फ्रंट के मुख्य अभियंता को जेल जाना पड़ा था। उन्होंने कहा कि वे प्रवर्तन निदेशालय की जांच के दायरे में नगरीय विकास मंत्री, नगर विकास न्यास के विशेषाधिकारी, अधिकारियों, आर्किटेक्ट और ठेकेदारों को भी शामिल करने की मांग करेंगे।हाडा रामसिंह वार्ता