राज्य » राजस्थानPosted at: Sep 22 2023 9:10PM 1100 करोड़ रूपए की विभिन्न पेयजल योजनाओं का अनुमोदनजयपुर, 22 सितम्बर (वार्ता)। राजस्थान के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी की अध्यक्षता में आज आयोजित राजस्थान वाटर सप्लाई एवं सीवरेज मैनेजमेंट बोर्ड (आरडब्ल्यूएसएसएमबी) की नीति निर्धारण समिति (पीपीसी) की बैठक में करीब 1100 करोड़ रूपए की विभिन्न पेयजल परियोजनाओं के प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। सचिवालय में संपन्न बैठक में 35वीं एवं 37वीं एसएलएसएससी में पहले से ही मंजूर 912.38 करोड़ रूपए की ओटीएमपी तथा 183.20 करोड़ रूपए की नई परियोजनाओं का अनुमोदन किया गया। अनुमोदित परियोजनाओं में जल जीवन मिशन के तहत 35वीं एसएलएसएससी में स्वीकृत 303.54 करोड़ रूपए की 31 ओटीएमपी, जेजेएम के तहत 37वीं एसएलएसएससी में स्वीकृत 75.45 करोड़ रूपए की 8 ओटीएमपी तथा 37वीं एसएलएसएससी में स्वीकृत 533.39 करोड़ रूपए की 61 ओटीएमपी की संशोधित स्वीकृति शामिल है। रामसिंहवार्ता