राज्य » राजस्थानPosted at: Sep 23 2023 6:35PM जुआं खेलते 14 गिरफ्तार,एक लाख 35 हजार बरामदअजमेर 23 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान में अजमेर संभाग के केकड़ी जिला पुलिस की डीएसटी दल ने पुलिस के सहयोग से आज जुआं खेलते हुए 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार सरवाड़ के माली मौहल्ला में दबिश देकर 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 16 छक्का दाना तथा 1,35,000 की नकदी भी जब्त की है।अनुराग रामसिंहवार्ता