Thursday, Dec 7 2023 | Time 19:42 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


मोबाइल चोरी करने वाले चार आरोपी गिरफतार, 25 मोबाइल बरामद

अजमेर 23 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान में अजमेर की दरगाह थाना क्षेत्र में पुलिस ने ख्वाजा साहब महाना छठी पर मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार कर 25 कीमती मोबाइल बरामद किये हैं ।
दरगाह थाना प्रभारी जगदीश मीणा ने बताया कि 22 सितंबर को अजमेर दरगाह शरीफ में महाना छठी में भाग लेने आये जायरीनों की जेबतराशी में मोबाईल की चोरी की शिकायत मिलने पर सक्रिय हुई पुलिस ने यह कार्यवाही की है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान शेख अनीस (24) भूसावल, शेख बसीउद्दीन (26) सिरपुर , शेख उमर (22) नासिक तीनों महाराष्ट्र के तथा शेख रईस (35) निवासी अहमदाबाद के रूप में हुई है।
पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।
अनुराग रामसिंह
वार्ता
image