राज्य » राजस्थानPosted at: Sep 23 2023 7:41PM बेकाबू ट्रक ने पैदल श्रद्धालुओं को कुचला, दो भाइयों की मौत-दो घायलश्रीगंगानगर, 23 सितंबर (वार्ता)। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में रावतसर थाना क्षेत्र में मेगा हाईवे पर बनाकर और बिरमसर के बीच आज तेज रफ्तार ट्रक ने पैदल जा रहे श्रद्धालुओं को टक्कर मार दी,जिससे दो सगे भाइयों की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए। मृतक और घायल एक ही गांव के निवासी हैं। पैदल श्रद्धालुओं का जत्था सालासर (चूरू) जा रहा था। ट्रक को चालक घटनास्थल पर छोड़कर भाग गया। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान हनुमानगढ़ जिले में ही टिब्बी तहसील क्षेत्र के गांव नीमला निवासी प्रहलाद जाट (48) और उसके भाई मनोज (39) के रूप में हुई है। घायलों में नीमला निवासी मंजीतसिंह (38) तथा विक्रम (26) हैं। घायलों का रावतसर के अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक पैदल यात्री शीशपाल निवासी डबली खुर्द तहसील टिब्बी जिला हनुमानगढ़ द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर के चालक के विरुद्ध तेजी और लापरवाही बरतने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।सेठी रामसिंहवार्ता