राज्य » राजस्थानPosted at: Sep 23 2023 7:40PM एमडीएस विवि में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस मनायाअजमेर 23 सितंबर ( वार्ता ) राजस्थान में अजमेर के महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में आज राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस मनाया गया। अजमेर के महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम द्वितीय तृतीय इकाई के तत्वाधान में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस समारोह पतंजलि भवन में आयोजित किया गया | समारोह में खाद्य ,विज्ञान एवं पोषण विभाग की प्रो. रितु माथुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्रों को हमेशा अपने कर्तव्य कर्म से प्रेरित रहना चाहिए। युवा वर्ग समाज के लिए जितना समय निकाल सके आवश्यक रूप से निकालना चाहिए। उन्होंने आह्वान किया कि स्वयंसेवकों को जीवन के सभी चरणों में और हर समय अपने नैतिक मूल्यों को मजबूत रखना चाहिए। कड़ी मेहनत करने के लिए तत्त्पर और हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहिए। कार्यक्रम के समन्वयक डा आशीष पारीक ने बताया कि कार्यक्रम में सर्वप्रथम द्वितीय इकाई की प्रभारी डॉक्टर दीपिका उपाध्याय ने स्थापना दिवस समारोह क्यों मनाया जाता है पर अपने उद्बोधन से प्रकाश डाला एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के चिन्ह को विस्तृत रूप से समझाया कि उसका क्या उद्देश्य और क्या अर्थ है l तृतीय इकाई की प्रभारी डॉक्टर आसेम जयंती ने सभी स्वयंसेवकों को सेवा गीत का अभ्यास कराया। इस मौके पर प्रबंध अध्ययन विभाग के स्वयंसेवक सिद्धार्थ, रिया, जयंत, साक्षी, अनिल आदि ने एक वृत्तचित्र के माध्यम से राष्ट्रीय सेवा योजना की के इतिहास, उद्देश्य एवं लक्ष्यों को प्रस्तुत किया ।अनुराग रामसिंहवार्ता