राज्य » राजस्थानPosted at: Sep 28 2023 1:25PM सांसद को धमकी देने एवं रुपए मांगने का मामला सामने आयासीकर 28 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान के सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती को धमकी देने एवं रुपए मांगने का मामला सामने आया है। सांसद के सहायक महेंद्र कुमार ने इस संबंध में मामला दर्ज कराया है। मामले के अनुसार गत 26 सितंबर को सांसद के मोबाइल पर किसी अनजान महिला का फोन आया। जिसने बताया कि वह लक्ष्मी फाइनेंस कंपनी गुड़गांव से बोल रही है और मंजू देवी के लोन के मामले में गारंटर बताते हुए गाली गलौज करते हुए धमकाने लगी और रुपए मांगने लगी। इस पर इस मामले में दादिया थाने में मामला दर्ज कराया गया है। इस मामले में श्री सुमेधानंद ने कहा कि कोई उन्हें फंसाने के लिए उनके खिलाफ षड़यंत्र रचा रहा है। जोशी जोरावार्ता