राज्य » राजस्थानPosted at: Sep 28 2023 2:44PM केंद्र सरकार की नौ साल की उपलब्धियों पर उदयपुर में प्रदर्शनी का आयोजनउदयपुर 28 सितंबर (वार्ता) केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय उदयपुर की ओर से आज स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत केंद्र सरकार की नौ साल की उपलब्धियां पर प्रदर्शनी लगाई गई l सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र उदयपुर में लगाई गई इस प्रदर्शनी का उद्घाटन विधायक फूल सिंह मीणा ने किया l इस अवसर पर उन्होंने कश्मीरी युवाओं से सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल करने की अपील की साथ ही युवाओं को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत स्वच्छता की शपथ भी दिलाई l प्रारंभ में केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय उदयपुर के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के बारे में युवाओं को जानकारी देते हुए बताया कि एक अक्टूबर को एक घंटे सुबह दस बजे श्रमदान अवश्य करना चाहिए। नेहरू यूवा केंद्र उदयपुर के शुभम पुर्बिया ने बताया कि केन्द्र सरकार के गृह मंत्रालय एवं युवा मामले में खेल मंत्रालय के सहयोग से नेहरू यूवा केंद्र उदयपुर द्वारा आयोजित कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम वतन को जानो कार्यक्रम में कश्मीर के छह जिलों बारामुल्ला , कुपवाड़ा , पुलवामा , श्रीनगर , अनंतनाग एवं श्रीनगर से करीब 132 युवा प्रतिभागिता करने उदयपुर आए हैं l इस अबसर पर कश्मीरी युवाओं के बीच स्वच्छता एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत पर मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में पूछे गए सवालों का सही जवाब देने वाले कश्मीरी युवाओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मीणा ने केंद्रीय संचार ब्यूरो की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।जोरावार्ता