राज्य » राजस्थानPosted at: Sep 28 2023 3:19PM भरतपुर में बारावफात का त्यौहार धूमधाम से मनायाभरतपुर 28 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान के भरतपुर सम्भाग मे इस्लाम के आखरी पैगंबर हज़रत मुह़म्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के जन्म दिन को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मिलादुन्नबी एवं बारावफात के त्यौहार के रूप में आज बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया। सम्भाग मुख्यालय पर भरतपुर में इस अवसर पर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो ने शहर में एक विशाल जुलूस निकाल पैगंबर के बताए गए रास्ते एवं आदर्शों को याद किया। इस दिन मुस्लिम लोग अपने घरों को विशेष तौर पर सजाते हैं और पकवान बनाते हैं। लोग पैगम्बर मुहम्मद के एक प्रतीक को शीशे के ताबूत में रखकर जुलूस भी निकालते हैं। यही नहीं इस खास दिन गरीब लोगों को दान करने की भी परंपरा है तो वहीं कहीं-कहीं पर गरीबों को खाना भी लोग खिलाते हैं। लोग कुरान की आयतों के जरिए पैग्म्बर साहब को याद करते हैं और उनसे अपनी ओर से की गई गलतियों के लिए क्षमा भी मांगते हैं और नेक राह पर चलने के लिए उनसे हिम्मत भी मांगते हैं।गुप्ता रामसिंहवार्ता