राज्य » राजस्थानPosted at: Sep 28 2023 3:31PM अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा-2023 के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापितजयपुर, 28 सितंबर (वार्ता) राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आगामी एक अक्टूबर को राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा-2023 का आयोजन किया जायेगा। प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होने वाली परीक्षा में जयपुर शहर के 265 परीक्षा केन्द्रों पर 95 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी अपना भाग्य आजमाएंगे। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचालन के लिये कलेक्ट्रेट के कमरा नम्बर 116 में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जो दिनांक 29 एवं 30 सितंबर को प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक एवं 01 अक्टूबर को प्रातः आठ बजे से परीक्षा समाप्ति उपरान्त परीक्षा नियंत्रण कक्ष से संबंधित समस्त कार्य पूर्ण होने तक कार्य करेगा। रामसिंहवार्ता