राज्य » राजस्थानPosted at: Sep 29 2023 5:56PM कोटा में बनेगा नगर निगम का 50 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा नया प्रशासनिक भवनकोटा, 28 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान में कोटा नगर निगम (उत्तर) का 50 करोड़ रुपए की लागत से नया प्रशासनिक भवन बनेगा। सब्जी मंडी के पास न्यू क्लॉथ मार्केट और ज्वाला तोप के पास अतिक्रमण से मुक्त कराई 9 हज़ार वर्ग मीटर जमीन पर गुरुवार को नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने इस भवन का शिलान्यास किया। भवन में सभा कक्ष, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के लिए कक्ष ,मीटिंग हाल,पार्किंग,गार्डन स्टोर, रिकॉर्ड रूम वेटिंग एरिया के साथ आवश्यक निर्माण कराया जाएगा। हेरिटेज स्वरूप वाले भवन का मुख्य द्वार ज्वाला तोप के पास सरोवर की तरफ रहेगा जो सौंदर्यकरण की दृष्टि से खूबसूरत बनाया जाएगा।हाडा रामसिंहवार्ता