राज्य » राजस्थानPosted at: Sep 29 2023 5:56PM स्वच्छता ही सेवा को आधार बनाकर बस स्टैंड की दशा बदलने का काम किया जायेगाअजमेर 29 सितम्बर ( वार्ता ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के तहत राजस्थान के अजमेर में भी ..स्वच्छता ही सेवा.. को आधार बनाकर अजमेर शहर को सुंदर बनाने की शृंखला में केन्द्रीय बस स्टैंड की दिशा और दशा बदलने का काम किया जायेगा । अजमेर की संस्था ष्द सोसायटी आफ यूनिक अजमेरष् की ओर से आयोजित पत्रकार वार्ता में संस्था अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि दो अक्टूबर गांधी जयन्ती के दिन सुबह सात से दिन में 12 बजे तक अजमेर के केन्द्रीय बस स्टैंड पर विशाल स्वच्छता अभियान चलाकर बस स्टैंड परिसर के मुख्य द्वार से लेकर साफ सफाई, रंग रोगन पुताई,विश्रामगृह, शौचालयों की विशेष सफाई की जायेगी। यात्रियों को भी जागरूक करने के साथ कूड़ा यथा स्थान पर ही डालने का आग्रह किया जायेगा। सफाई अभियान के दौरान महाविद्यालय-विद्यालय के बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिताओं का भी आयोजन कर उन्हें पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। सफाई अभियान का ष्रीलष् कम्पीटिशन भी होगा। बेस्ट रील चयनित को उपहार भी दिया जायेगा । संस्था सचिव राजेश बंसल ने बताया कि इस सफाई अभियान में शहर की अन्य संस्था भी सहयोग करेंगी , जिन्हें स्मृति चिन्ह के जरिये सम्मानित किया जायेगा।अनुराग रामसिंहवार्ता