Thursday, Dec 7 2023 | Time 18:53 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


पोखर में डूबने से भाई बहन की मौत

भरतपुर 29 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान में भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र में पार बगधारी गांव में आज पोेखर में डूबने से भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गई।
पोखर में डूबते इन दोनों मासूम बच्चो को बचाने के लिए उनकी माँ एवं बड़े भाई ने पोखर में छलांग भी लगाई लेकिन वे भी उन्हें बचा नही सके। बाद में दोनों के शवों को ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल के बाद पोखर से निकाल कर भरतपुर के आरबीएम अस्पताल लाया गया लेकिन डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पार बगधारी गांव निवासी पिंटू दो पुत्र शिब्बू (12), नंदू (9) तथा पुत्री निशु (7) अन्य बच्चो के साथ घर से महज 5 मीटर की दूरी पर 20 फुट गहरी पोखर के समीप खेल रहे थे कि अचानक नंदू तथा निशु पैर फिसलने से पोखर में जा गिरे।
दोनों को डूबते देख बड़ा भाई शिब्बू पोखर में कूद गया। उसने अपनी बहन और भाई को बचाने की कोशिश की, लेकिन जब उसे लगा की वह उन्हें नहीं बचा पायेगा तो उसने शोर मचाकर ग्रामीणों को मौके पर बुलाया।
गुप्ता रामसिंह
वार्ता
image