राज्य » राजस्थानPosted at: Sep 29 2023 5:53PM कोटा होकर चलेंगी दो नई विशेष रेलगाड़ियांकोटा,29 सितम्बर (वार्ता) रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए कोटा होकर दो नई विशेष रेलगाड़ियां का संचालन करने का निर्णय किया है। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुम्बई सेन्ट्रल-नई दिल्ली-मुम्बई सेन्ट्रल के मध्य विशेष रेलगाड़ी संख्या 09003 मुम्बई सेन्ट्रल से नई दिल्ली प्रत्येक बुधवार एवं शुकवार,1 नवम्बर से 29 दिसम्बर तक एवं गाड़ी संख्या 09004 नई दिल्ली से मुम्बई सेन्ट्रल प्रत्येक गुरूवार एवं शनिवार, 2 नवम्बर से 30 दिसम्बर तक दोनों दिशाओं में 9-9 फ़ेरे चलाया जायेगा। इस गाड़ी में सभी प्रकार के कुल 16 कोच होंगे। सूत्रों ने बताया कि यह गाड़ी दोनों दिशाओं मुम्बई सेन्ट्रल एवं नई दिल्ली के मध्य मथुरा, कोटा, रतलाम, बड़ोदरा, सूरत एवं बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी। इसी तरह उधना-हिसार-उधना के मध्य विशेष रेलगाड़ी संख्या 09091 उधना से हिसार प्रत्येक बुधवार, 11 अक्टूबर से 27 दिसम्बर तक एवं गाड़ी संख्या 09092 हिसार से उधना प्रत्येक गुरूवार, 12 अक्टूबर से 28 दिसम्बर तक 12-12 फ़ेरे चलाया जायेगा इस गाड़ी में विभिन्न श्रेणी के कुल 22 कोच होंगे। सूत्रों ने बताया कि यह गाड़ी हिसार एवं उधना के मध्य हंसी, भिवानी, चरखी दादरी, रेवाड़ी, नारनौल, नीम का थाना, श्री माधोपुर, रिंगस, चोमन समोद, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रतलाम, दाहोद, बड़ोदरा, भरूच एवं सूरत स्टेशनों पर रुकेगी।हाडा रामसिंहवार्ता