Thursday, Dec 7 2023 | Time 19:51 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


भाजपा ने की केंद्रीय मुख्य चुनाव आयुक्त से राजस्थान में निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग

जयपुर 29 सितंबर (वार्ता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केंद्रीय मुख्य चुनाव आयुक्त से प्रदेश में निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की है।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ और प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को जयपुर में केंद्रीय चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से
मुलाक़ात कर ज्ञापन सौंपकर यह मांग की।
श्री कुमार ने आगामी विधानसभा चुनावों में व्यवस्थाओं के सुधार के दृष्टिकोण से सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से विचार विमर्श भी किया। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए राजनीतिक दलों से सुझाव प्राप्त किए।
इस दौरान श्री राठौड़ ने मतदाता सूचियों को आधार कार्ड से लिंक करने, मतदान केंद्रों को धार्मिक स्थानों पर नहीं खोलने का सुझाव दिया साथ ही चुनाव आयोग के निर्देशों से तीन वर्ष की अवधि तक एक ही ज़िले में रहने वाले कर्मचारियों ए्वं अधिकारियों के स्थानांतरण के विषय पर भी चर्चा की।
श्री शर्मा ने कई मतदान केंद्रों पर मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधित करने की प्रक्रिया में हो रहे पक्षपात पर अंकुश लगाने का सुझाव दिया। उन्होंने चिरंजीवी कार्ड और मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड तथा ज़मीनों के पट्टों पर मुख्यमंत्री के फ़ोटो का मसला भी उठाया।
जोरा
वार्ता
image