राज्य » राजस्थानPosted at: Sep 30 2023 4:56PM भरतपुर में दो सडक हादसों में दो लोगों की मौतभरतपुर 30 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान के भरतपुर में आज दो अलग अलग सड़क हादसों में बाइक सवार एक महिला सहित दो व्यक्तियों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आंगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर बासी के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक एक महिला की मौत हो गई। बाइक सवार गांधी नगर सेवर रोड निवासी रामा देवी अपने बेटे पुष्पेंद्र के साथ सरकार की योजना में मिल रहे मोबाइल को लेने बाइक पर वैर जा रहीं थी। घटना में गम्भीर रूप से घायल रामादेवी को लोगों ने जिला आरबीएम अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी प्रकार रूपनवास थाना क्षेत्र के खनुआं मोड़ पर बीती देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से रूपवास कस्बे के कुशवाहा मोहल्ला निवासी नीरज कुशवाहा की आज आरबीएम अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि बाइक पर सवार रघुवीर कुशवाहा की हालत गम्भीर बनी हुई है। बताया गया कि हादसे के शिकार दोनों बाइक सवार देर रात फतेहपुर से खनुआं की तरफ आ रहे थे। घायल पड़े दोनों जनो को राहगीरों ने खनुआं अस्पताल पहुंचाया जहां से नीरज के परिजन उसे रात को ही उपचार के लिए आरबीएम अस्पताल ले आये थे।गुप्ता रामसिंहवार्ता