राज्य » राजस्थानPosted at: Sep 30 2023 8:41PM रेलगाडी की चपेट में आने से युवक घायलभीलवाड़ा 30 सितम्बर (वार्ता)राजस्थान में भीलवाड़ा के अजमेर रेल मार्ग स्थित रायला रेलवे ओवरब्रिज के नीचे ट्रैक के पास मोबाइल पर बात करना युवक को उस वक्त महंगा पड़ गया, जब वह ट्रेन की चपेट में आ गया। गंभीर रूप से घायल युवक को रायला में प्राथमिक उपचार के बाद भीलवाड़ा के जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया, जहां उसे भर्ती कर लिया गया। रायला पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। थाना प्रभारी पृथ्वीराज ने बताया कि रायला रेलवे ओवरब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक के पास आज सुबह युवक मोबाइल पर बात कर रहा था। इसी दौरान भीलवाड़ा से अजमेर की ओर जाने वाली ट्रेन आ गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि ट्रेन के लोको पायलेट ने युवक को दूर से देखकर हॉर्न भी दिया, लेकिन युवक बातों में मशगुल था। उधर, युवक को ट्रेक के पास से हटता नहीं देखकर लोको पायलेट ने ट्रेन की गति कम भी की, लेकिन युवक ट्रेन की चपेट में आ ही गया। युवक ट्रेन की टक्कर से उछल कर दूर जा गिरा, जिससे उसको गंभीर चोट आई। माली रामसिंहवार्ता