राज्य » राजस्थानPosted at: Sep 30 2023 9:28PM अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन रविवार कोअजमेर 30 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान लोकसेवा आयोग की राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा - 2023 का आयोजन रविवार को होगा। आयोग के सूत्रों ने बताया कि आयोग प्रबंधन की ओर से परीक्षा के सुचारू,सुरक्षित एवं सफल संचालन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। आर.ए.एस. ( प्रारम्भिक) परीक्षा में 6 लाख 97 हजार 51 अभ्यर्थी पंजीकृत किये गये हैं। राज्य के 46 जिलों के 2158 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा आयोजित की जायेगी। अजमेर मुख्यालय पर परीक्षा नियन्त्रण कक्ष सक्रिय कर दिया गया है। आयोग प्रबंधन ने अभ्यर्थियों से भ्रमित करने वाले लोगों से सावधान रहने की अपील करते हुए केवल आयोग की जारी सूचनाओं को ही अधिकृत मानने की अपील की है।अनुराग रामसिंहवार्ता