Monday, Sep 16 2024 | Time 17:49 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


कनिष्ठ विधि अधिकारी (विधि एवं विधिक कार्य विभाग) परीक्षा-2023 का हुआ आयोजन

अजमेर 04 नवंबर (वार्ता) राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से कनिष्ठ विधि अधिकारी (विधि एवं विधिक कार्य विभाग) परीक्षा-2023 के प्रथम एवं द्वितीय प्रश्न-पत्र की परीक्षाओं का शनिवार को आयोजन किया गया।
आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि प्रथम प्रश्नपत्र में 29.04 प्रतिशत तथा द्वितीय प्रश्नपत्र में 29.17 प्रतिशत उपस्थिति रही । इस परीक्षा के लिए 70579 अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए हैं। इनमें से प्रातः 9 से 12 तक आयोजित प्रथम प्रश्न-पत्र की परीक्षा में 20498 अभ्यर्थी तथा अपराह्न ढाई बजे से सायं साढ़े पांच बजे तक आयोजित द्वितीय प्रश्न-पत्र की परीक्षा में 20591 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए।
उन्होंने बताया कि तृतीय एवं चतुर्थ प्रश्न-पत्र की परीक्षाओं का आयोजन रविवार को निर्धारित कार्यक्रम अनुसार किया जाएगा।
सं जोरा
वार्ता
image