राज्य » राजस्थानPosted at: Nov 19 2023 4:52PM आनंदीबेन ने महर्षि दयानंद को नमन कियाअजमेर 19 नवंबर (वार्ता) उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रविवार को अपने अजमेर प्रवास में महर्षि दयानंद की निर्वाण स्थली पहुंच कर उनकी समाधि स्थल को नमन किया।राजस्थान के अजमेर में स्वामी दयानंद सरस्वती का निर्वाण हुआ था। शहर के जयपुर रोड स्थित समाधि स्थली पहुंचने पर महर्षि दयानंद निर्वाण स्मारक न्यास से जुड़े पदाधिकारी एवं महिला-पुरुषों ने श्रीमती आनंदीबेन की अगवानी की।राज्यपाल ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए वहां लिखा ''स्वामी श्री दयानंद सरस्वती ने अपना पूरा जीवन धर्म स्थानों में रहकर लोगों को स्वास्थ्य, शिक्षा , मिलकर रहना , आपस में सहयोग करने की सीख दी। आज उनकी निर्वाण स्थली को नमन किया , बहुत प्रेरणा मिली।''इस मौके पर न्यास ट्रस्टी सोमरत्न आर्य एवं राहुल आर्य ने श्रीमती आनंदीबेन को स्वामी जी के चित्रयुक्त गायत्री मंत्र की तस्वीर भी भेंट की। राज्यपाल स्मारक न्यास स्थल पर 18 मिनट रूकी।सं जांगिड़वार्ता