Saturday, Feb 8 2025 | Time 04:58 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


पुरानी रंजिश को लेकर बारातियों में फायरिंग: एक युवक की मौत

अलवर 29 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान में खैरथल तिजारा जिला अंतर्गत कोटकासिम थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में पुरानी रंजिश को लेकर बारातियों ने एक दूसरे पर फायरिंग कर दी जिससे एक युवक की र्मात हो गयी तथा दो बारती घायल हो गए।
थानाधिकारी महावीर सिंह शेखावत ने बताया कि मकड़ावा मतलवास गांव में मंगलवार को बाबूलाल यादव की बेटी की शादी थी। हरियाणा के गढ़ी गांव के बिजेंद्र यादव अपने दोहिते साहिल (25) की बारात लेकर मकड़ावा मतलवास आए थे। पुरानी रंजिश को लेकर बारातियों के बीच आपस में कहासुनी हो गई। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में गढ़ी गांव के रहने वाले अमन को सीने में गोली लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। गढ़ी गांव के विकास उर्फ काला और नवीन गोली लगने से घायल हो गए। तीनों को दो-दो गोली लगी।
वधू पक्ष के पवन यादव ने बताया कि मंगलवार को उनके बड़े भाई बाबूलाल की बेटी की शादी थी। रात करीब 10.30 बजे बारात जनवासे बारात पहुंचने पर गांव में रुकने की जगह से उनके घर पर आ चुकी थी। आधे से ज्यादा बाराती खाना खाकर जा चुके थे। इसी दौरान जनवासे से करीब 100 मीटर दूरी पर किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और वहां पर गोली चल गई फायरिंग करने वाले कौन थे, इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन, जिन तीन लड़कों को गोली लगी, वो वर पक्ष के गढ़ी गांव के ही बताए जा रहे हैं।
सं रामसिंह
वार्ता
More News
विपक्ष ने अभी उन्हें पहचाना नहीं, मैं ब्याज सहित लेने वाला व्यक्ति-भजनलाल

विपक्ष ने अभी उन्हें पहचाना नहीं, मैं ब्याज सहित लेने वाला व्यक्ति-भजनलाल

07 Feb 2025 | 11:59 PM

जयपुर 07 फरवरी (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाते हुए प्रदेश को खुशहाल एवं विकसित बनाने का बताते हुए विपक्ष पर जोरदार हमला बोला और उसे आईना दिखाते हुए कहा है कि मैं किसान का बेटा हूं और मेरी आवाज को दबाई नहीं जा सकती लेकिन दलित किसान के बेटे एवं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को कांग्रेस ने बोलने तक नहीं दिया, इसका बड़ा दुख है।

see more..
image