राज्य » राजस्थानPosted at: Nov 29 2023 7:39PM भिवाड़ी से पाकिस्तान गई अंजू छह माह बाद लौटी भारतअलवर 29 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान के भिवाड़ी से गत जून माह में पाकिस्तान में अपने फेसबुक प्रेमी से मिलने गई अंजू की आज वतन वापसी हो गई लेकिन वह अभी भिवाड़ी नहीं पहुंची है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अंजू देर रात बाघा बॉर्डर पहुंची और वहां पर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में शादी करने के बाद अंजू की मानसिक स्थिति सही नहीं है और उसे अपने बच्चों की याद आ रही थी इसलिए वह अभी अस्थाई तौर पर भारत आई है। जून 2023 में पाकिस्तानी फेसबुक प्रेमी नसरुल्लाह के प्रेम में फंसकर अपने घर पर बिना बताए दो बच्चों और पति अरविंद को छोड़कर वह अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान चली गई और वहां जाकर उसने अपने फेसबुक प्रेमी नसरुल्ला से निकाह कर लिया। भिवाड़ी की रहने वाली अंजू के एक 15 साल की बेटी और 4 साल का बेटा है जिसको छोड़कर वह पाकिस्तान चली गई थी। पहले तो यह बताया गया था कि वह तीन-चार दिन में वापस आ जाएगी लेकिन उसने वहां अपने प्रेमी नसरुल्ला से शादी कर ली और इस्लाम धर्म कबूल कर अपना नाम फातिमा रख लिया। वहां पर वह अपने पति नसरुल्ला के साथ रहने लगी। इधर अंजू के भारतीय पति अरविंद ने अंजू के खिलाफ भिवाड़ी थाने में धोखाधड़ी से दूसरी शादी करने और जान से मारने करने सहित कई मुकदमे दर्ज कर रखे हैं। बताया जा रहा था कि पाकिस्तानी पति नसरुल्लाह से अंजू ने कई बार भारत जाने की बात कही लेकिन वीजा प्रॉब्लम के कारण वह भारत वापस नहीं हो पा रही थी, पहले यह बताया गया कि अक्टूबर में वह वापस आ जाएगी लेकिन वीजा के कारण नहीं आई। अब नवंबर के अंत में वह भारत पहुंची है और बाघा बॉर्डर पर बीती रात को पहुंच गई। भारत में पहुंचने के बाद उसको पुलिस से सामना करना होगा। उसके भारतीय पति अरविंद द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर कानूनी कार्रवाई का सामना भी करना पड़ेगा। यह भी बात सामने आई थी कि अंजू और अरविंद में 10 साल से वैवाहिक जीवन तनावपूर्ण चल रहा था इसलिए उसने अपने पाकिस्तानी प्रेमी नसरुल्ला के साथ दोस्ती बढ़ाई और किसी कंपनी की मार्केटिंग के जरिए यह दोस्ती हुई थी। अंजू भी भिवाड़ी में किसी कंपनी में नौकरी करती थी और पाकिस्तानी प्रेमी नसरुल्लाह के कहने पर वह पाकिस्तान चली गई वहां जाकर अंजू ने शादी कर ली। इस संबंध में जब अंजू के भारतीय पति अरविंद से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है और घर पर कोई भी नहीं है। ताला लटका हुआ है। अरविंद और उसके बच्चों का भी कोई पता नहीं है, कहां है।सं रामसिंहवार्ता