राज्य » राजस्थानPosted at: Nov 29 2023 7:54PM एक्जिट पोल पर 30 नवम्बर तक रहेगी रोककोटा 29 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान विधानसभा के आम चुनाव होने के बाद प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और अन्य प्रकार से एक्जिट पोल के प्रकाशन और प्रसारण पर 30 नवंबर को सांय 6.30 बजे तक रोक रहेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर प्रसाद मीणा ने सभी सर्विस प्रोवाइडर को निर्देशित किया है कि आदर्श आचार संहिता की उक्त अवधि के दौरान अपने सर्विस चौनल सेएक्जिट पोल आदि का प्रसारण नहीं करें। धारा 126-ए के उल्लंघन पर दो साल जेल की सजा अथवा जुर्माने का प्रावधान है।हाडा रामसिंहवार्ता