राज्य » राजस्थानPosted at: Dec 2 2023 6:37PM तीन वाहनों की टक्कर में बाइक सवार दो युवको की मौतअलवर 02 दिसम्बर (वार्ता) राजस्थान में अलवर के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र कलसाडा के पास 3 वाहनों की टक्कर में 2 युवकों की मौत हो गई तथा एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार ब्रजकिशोर और मनीष एवं उसकी पत्नी चांदनी बाईक से मालाखेड़ा की ओर आ रहे थे। कलसाड़ा के पास ट्रक एवं कार की चपेट में आने से ब्रजकिशोर की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर घायल मनीष एवं उसकी पत्नी चांदनी को अलवर रैफर कर दिया। इस दौरान गंभीर स्थिति होने के चलते मनीष को जयपुर रैफर कर दिया। जहां जयपुर जाते वक्त उसकी मौत हो गई। मृतक दोनों के शव को अलवर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। घटना में गंभीर रुप से घायल चांदनी का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। रामसिंहवार्ता