Wednesday, Dec 4 2024 | Time 08:38 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


जघन्य हत्याकांड में वांछित तीन इनामी आरोपी गिरफ्तार

कोटा 02 फरवरी (वार्ता) राजस्थान में कोटा जिले के किशोरपुरा थाना इलाके में सात साल पहले हुए जघन्य हत्याकांड के मामले में फरार चल रहे पांच-पांच हजार रुपए के तीन वांछित अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नाजिद अली, वाजिद उर्फ माजिद अली एवं जैकी उर्फ मोहम्मद जीशान के रूप में हुई।
जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि 100 दिवसीय कार्य योजना को मध्य नजर रखते हुए वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को सफल बनाते हुए एसएचओ हरलाल मीणा के नेतृत्व में साल 2017 में तलवारों से हमला कर हुए राजकुमार बैरवा हत्याकांड में तीनों इनामी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
रामसिंह.संजय
वार्ता
image