Monday, Nov 11 2024 | Time 08:25 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अजमेर में जीने की जिद पर परिचर्चा आयोजित

अजमेर 11 फरवरी (वार्ता) राजस्थान के अजमेर में जीवन प्रबंधन पर आधारित पुस्तक ‘जीने की जिद’ पर रविवार को एक परिचर्चा एवं लेखक संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ।
शहर के वैशालीनगर स्थित अजयमेरू पत्रकार क्लब भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में क्लब संस्थापक, वरिष्ठ पत्रकार एवं पुस्तक के लेखक डा. रमेश अग्रवाल ने अपने जीवन के अन्तरंग पहलुओं से श्रोताओं को रू-ब-रू कराया तथा कहा कि स्वयं की एक जिद पूरा जीवन बदल देती है।
लेखक डा. अग्रवाल ने पुस्तक की विषय वस्तु पर विस्तार से जानकारी दी तथा प्रेरणा दी कि चिन्ता को चिन्ता मत कीजिये , बल्कि वह चिन्ता करने कुछ करने की प्रेरणा और चुनौती है। जिसे अपनी जिद के दम पर सहजता और ईमानदारी से स्वीकार कर जीवन में नया मुकाम हासिल किया जा सकता है।
सं.रामसिंह.संजय
वार्ता
image