Sunday, Oct 6 2024 | Time 06:53 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


ट्रक से लूटा गया सवा करोड़ की लागत का दुग्ध पाउडर बरामद

भीलवाडा 11 फरवरी (वार्ता) मुंबई से दिल्ली जा रहे एक करोड़ 27 लाख के दुग्ध पाउडर से भरे ट्रक से लूट गया दुग्ध पाउडर सादी और मनोहरपुर ग्राम के बीच जंगल में पड़ा मिला है जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया।
मुंबई से बेस्ट ट्रांसपोर्ट कंपनी ने ट्रक चालक सागर पांडे के साथ यह दूध पाउडर मुंबई से दिल्ली के लिए भेजा था लेकिन मांडल के निकट यह ट्रक लावारिस मिला और दूध पाउडर गायब। इस संबंध में ट्रांसपोर्ट कंपनी की ओर से सुनील कुमार ने एक मामला मंडल थाने में दर्ज कराया। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने ट्रक से गायब किया गया दुग्ध पाउडर मनोहरपुर और सादी ग्राम के जंगलों के बीच से बरामद कर लिया।
ट्रांसपोर्ट कंपनी के राकेश कुमार ने बताया कि कुछ कट्टे गायब मिले बाकी पूरा माल बरामद हो गया है। मंडल पुलिस के अथक प्रयास के बाद माल तो बरामद हो गया लेकिन अब फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
सं.रामसिंह.संजय
वार्ता
image