Wednesday, Dec 4 2024 | Time 09:24 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


वेलेंटाइन डे पर आनासागर पर होगा दरिया-ए-दिल कार्यक्रम

अजमेर 13 फरवरी (वार्ता) राजस्थान के अजमेर में वेलेंटाइन डे तथा बसंत पंचमी पर बुधवार को ऐतिहासिक बारादरी आनासागर पर ‘दरिया-ए-दिल’ कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
अजमेर में महिला जन अधिकार समिति और सेफटिपिन संस्थाओं की ओर से युवाओं के लिये आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम के बारे में इन्दिरा पंचैली ने बताया कि युवाओं के लिए सुरक्षित और समावेशी शहर बनाने के लिये नये दृष्टिकोण से कार्यक्रम ..दरिया-ए-दिल.. सुरक्षित और समावेशी शहर में इश्क की बात करें ..थीम विषयक आयोजन होगा।
उन्होंने बताया कि वर्ष-2024 राइज फार फ्रीडम के संदेश के तहत यह अभियान अजमेर में सिटीज फार यूथ द्वारा अपनी आवाज उठाना, अपनी जगह बनाना, मिलकर जश्न मनाना की भावना के साथ आयोजित किया जायेगा।
कार्यक्रम में साहित्यकार, रचनाकार, लेखक के अलावा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भी रसास्वादन कराया जायेगा।
सं.रामसिंह.संजय
वार्ता
image