राज्य » राजस्थानPosted at: Feb 21 2024 9:29PM फायरिंग कर दहशत फैलाने के तीन बदमाश गिरफ्तारकोटा 21 फरवरी (वार्ता) राजस्थान में कोटा जिले के रामपुरा कोतवाली क्षेत्र में आपसी रंजिश के चलते एक व्यक्ति पर फायरिंग कर दहशत का माहौल उत्पन्न करने के मामले में पुलिस ने बुधवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिला पुलिस अधीक्षक अमृत दुहन ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों की पहचान नरेंद्र मालव उर्फ मोदी (30) निवासी हरिओम नगर कच्ची बस्ती थाना महावीर नगर, सलमान (22) निवासी छत्रपुरा तालाब थाना विज्ञान नगर एवं मोइन (22) निवासी चंद्रघटा थाना मकबरा हाल गांधी गृह थाना विज्ञान नगर को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने आपसी रंजिश के चलते 19 फरवरी को थाना रामपुरा कोतवाली क्षेत्र में मकबरा निवासी शादाब उर्फ राजू डोगा पर फायरिंग कर देहशत फैलाने का प्रयास किया, जिसमें फरियादी बाल बाल बच गया। पुलिस टीमों द्वारा अभियुक्तों का निरंतर पीछा जारी रखा। बुधवार को सीओ लोकेंद्र पालीवाल के नेतृत्व में पीछा कर रही टीम द्वारा बारां जिले के कस्बा छबड़ा क्षेत्र से इन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। रामसिंह.संजय वार्ता