राज्य » राजस्थानPosted at: Feb 21 2024 10:24PM जानलेवा हमले के तीन आरोपी गिरफ्तारउदयपुर 21 फरवरी (वार्ता) राजस्थान में उदयपुर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में एक माह पूर्व सरियों से मारपीट कर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त आई 20 कार एवं लोहे के सरिये बरामद किए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र दादरवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में रामलाल निवासी भैंसड़ा कला मगरी थाना डबोक, पिंटू उर्फ नारायण निवासी नरदासिया थाना घासा एवं कैलाश निवासी ओडवाडिया थाना डबोक शामिल है। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में 24 जनवरी को भैंसडा कला निवासी प्रार्थी वेणी राम ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।रामसिंह सैनीवार्ता