Tuesday, Dec 3 2024 | Time 17:01 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


रेलगाड़ी के आगे कूदकर मां और बेटी ने की आत्महत्या

धौलपुर, 22 फरवरी (वार्ता) राजस्थान में धौलपुर जिले के मनियां थाना क्षेत्र के डंडोली गांव में मां और बेटी ने रेलगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।
पुलिस ने गुरुवार सुबह सूचना मिलने के बाद यह जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनों शवों को कब्जे में लिया। दोनों शव गांव डंडोली से ही कुछ दूरी पर रेलवे ट्रेक पर शव मिले। शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
दोनों का आत्महत्या का कारण पारिवारिक क्लेश माना जा रहा है। मृतकों की पहचान जमुनादेवी (मां) और संजना के रूप में हुई है।
सं रामसिंह, उप्रेती
वार्ता
image