राज्य » राजस्थानPosted at: Feb 22 2024 3:14PM बिना टिकट चेकिंग में 140 यात्री पकड़े गए, 89 हजार से अधिक जुर्मानाकोटा, 22 फरवरी (वार्ता) राजस्थान में कोटा रेल मंडल में बिना टिकट सफर कर रहे 140 यात्रियों से 89 हजार रुपए से अधिक का जुर्माना वसूल किया गया। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मंडल वाणिज्य प्रबंधक आशीष रावलानी ने मंगलवार को कोटा-गंगापुर सिटी खण्ड की पांच एक्सप्रेस ट्रेनों में औचक निरीक्षण किया जिसमे अजीमाबाद एक्सप्रेस, गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस, जयपुर-बयाना एक्सप्रेस,पटना-कोटा एक्सप्रेस एवं अवध एक्सप्रेस में 98 मामले बिना टिकट यात्रा के एवं 42 अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले मामलें पकड़े गए जिनसे क्रमशः 70 हजार 295 रुपए एवं 19 हजार 90 रुपए जुर्माना वसूला गया। कुल 140 पकड़े गए मामलें से रेलवे को कुल 89 हजार 385 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। सं.रामसिंह.संजय वार्ता