राज्य » राजस्थानPosted at: Feb 25 2024 6:43PM एटीएम काटकर 88 हजार रुपए चोरी करने के बाद लगाई आगअलवर 25 फरवरी (वार्ता) राजस्थान में अलवर जिले के रामगढ़ कस्बे में बस स्टैंड के समीप हिताची कम्पनी द्वारा लगाए गए आल बैंक एटीएम को काटकर उसमें रखे करीब 88 हजार रुपए चोरी कर सबूत मिटाने के लिए आग लगा दी गई। एटीएम संचालक हरीश जाटव द्वारा थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि गत रात्रि में अज्ञात चोरों ने एटीएम को गैस कटर से काटकर उसमें रखे 87900 रुपए चोरी कर एटीएम में आग लगा दी है जिससे करीब ढाई लाख रुपए का नुक़सान हुआ है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसमें रात्रि लगभग बारह बजे के एटीएम का शटर अंदर से बंद करते बदमाश दिखाई दे रहे हैं।सं रामसिंह सैनीवार्ता