राज्य » राजस्थानPosted at: May 2 2024 10:47PM उदयपुर में मेट्रो ड्रीमलैंड मेला चार मई सेउदयपुर 02 मई (वार्ता) राजस्थान के उदयपुर में जोधाणा पब्लिसिटी द्वारा चार मई से 30 दिवसीय मेट्रो ड्रीमलैंड मेले का आगाज होगा। जोधाणा पब्लिसिटी के दिनेश गौड़ ने बताया कि शहर की फतह स्कूल मैदान पर आयोजित होने वाले मेले में इस बार हस्तशिल्प उत्पादों की बहुत बड़ी श्रृंखला उपलब्ध है। देश के सभी हिस्सों से हस्तशिल्पी अपने द्वारा हस्तनिर्मित उत्पाद लेकर इस आयोजन में भाग लिया है। उन्होंने बताया कि मेले में डिस्काउंट के साथ कई आकर्षक स्कीम भी लॉन्च की जायेंगी, जिसका फायदा जनता को मिलेगा। फर्नीचर हैंडलूम कपड़े वे ज्वेलरी सहित कई स्टॉल्स लगेगी।रामसिंह.श्रवण वार्ता