Sunday, Oct 13 2024 | Time 18:34 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


ढाई किलोग्राम गांजा सहित एक आदतन अपराधी गिरफ्तार

कोटा, 18 मई (वार्ता) राजस्थान में कोटा के भीमगंजमंड़ी थाना इलाके से पुलिस ने शनिवार को एक बदमाश को 2.400 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
पुलिस अधीक्षक (शहर) डाॅ अमृता दुहन ने बताया कि पुलिस को शनिवार को थाना क्षेत्र के नेहरू नगर में एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में आता हुआ नजर आया जो पुलिस की गश्ती गाड़ी को देखकर वापस मुड़कर जाने लगा, तो संदेह होने पर पुलिसकर्मियों ने रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके पास थैली में रखा दो किलो 400 ग्राम अवैध मादक पदार्थ
गांजा बरामद हुआ।
पूछताछ करने पर उसने अपना नाम शाहिद बताया जो आदतन अपराधी है, जिनके खिलाफ कोटा जिले में विभिन्न थाना क्षेत्रों में पहले से 17 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस उससे अवैध मादक पदार्थ गांजा के स्रोत के बारे में पूछताछ कर रही है।
सं.रामसिंह.श्रवण
वार्ता
image