Wednesday, Dec 4 2024 | Time 07:24 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


कोटा से लापता कोचिंग छात्र की मौजूदगी केरल में मिली

कोटा, 20 मई (वार्ता) राजस्थान में कोचिंग सिटी कहे जाने वाले कोटा से चार दिन पहले लापता हुए कोचिंग छात्र के केरल में होने की जानकारी मिली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटा के महावीर नगर द्वितीय इलाके में पिछले एक साल से रहकर इंजीनियर में प्रवेश की परीक्षा की तैयारी कर रहा यह छात्र 12वीं कक्षा में भी पढ़ रहा था।
जानकारी के अनुसार मूल रूप से बिहार के दरभंगा का रहने वाला यह छात्र गत 15 मई को अपने आवास से एक ट्रोली बैग लेकर निकला था, लेकिन न तो वह लौटकर आया और न ही बिहार में दरभंगा अपने घर गया।
इसके बाद उसके लापता होने की रिपोर्ट महावीर नगर थाने में दर्ज करवाई गई। पुलिस उसे अपने स्तर पर तलाश कर रही थी कि इसी बीच इस कोचिंग छात्र ने सेलफ़ोन पर अपने केरल के तिरुवनंतपुरम में होने की जानकारी दी तो घरवालों ने राहत की सांस ली, लेकिन कोटा पुलिस ने कोचिंग छात्र के मिलने के बारे में अब तक आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है।
महावीर नगर थाना पुलिस के सूत्रों ने सोमवार को बताया कि सोशल मीडिया के जरिए यह सूचना सामने आ रही है, लेकिन कोचिंग छात्र के परिजनों ने इस बारे में सूचना नहीं दी है।
सं.सुनील.संजय
वार्ता
image