Friday, Dec 13 2024 | Time 18:18 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


मोनिका ने 96.20 अंक प्राप्त करके परचम लहराया

बारां, 21 मई (वार्ता) राजस्थान में बारां के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बैंगना की छात्रा मोनिका मीणा द्वारा 96.20 प्रतिशत अंक प्राप्त करके कला संकाय 12वीं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
प्रधानाचार्य सुमति शर्मा ने मंगलवार को बताया कि मोनिका ने 96.20 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जिलेभर के सरकारी स्कूलों में पहला नंबर प्राप्त किया है। मंगलवार को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मेधावी छात्रा का सर्किट हाउस में सम्मान किया। उन्होंने छात्रा को उच्च शिक्षा में भी इसी तरह पूर्ण मेहनत से पूरा करते हुए प्रशासनिक सेवा की तैयारी के लिए प्रोत्साहित किया। मोनिका ने आईएएस बनने की इच्छा जताई है।
मोनिका गरीब तबके से आती है। छात्रा के पिता का निधन आठ वर्ष पहले हो चुका है। परिवार की विषम परिस्थितियां होते हुए भी मोनिका ने हार नहीं मानी और 96.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय, गांव और जिले का नाम रोशन किया है।
सं सुनील सैनी
वार्ता
image