राज्य » राजस्थानPosted at: May 21 2024 11:27PM गुमशुदा बालिका और महिला बरामदकोटा, 21 मई (वार्ता) राजस्थान में कोटा जिले में मानव तस्करी विरोधी युनिट ने कार्रवाई करते हुए थाना कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र से गुमशुदा बालिका एवं एक महिला को बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि बारां जिले के कुन्हाडी थाने में 16 वर्षीय बालिका के गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई । इस पर पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद बालिका के नाै मई को अलवर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के मिलकपुर गांव मे होने की जानकारी मिली। जिसे बरामद कर लिया गया। इसी तरह पिछले वर्ष कुन्हाड़ी थाने में एक महिला के गुुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जांच के बाद उसके भी मिलकपुर में ही होने की जानकारी मिली। उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया।सुनील सैनीवार्ता