Wednesday, Sep 11 2024 | Time 04:45 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


कटारिया ने किया बाठेड़ा कलां में राज्य के पहले नेचर थैरेपी होलिस्टिक वेलनेस सेंटर का उद्घाटन

उदयपुर 11 जुलाई (वार्ता) असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया एवं संत अवधेशानंदजी महाराज ने गुरुवार को जिले के बाठेड़ा कलां में राजस्थान के पहले होलिस्टिक वेलनेस सेंटर का उद्घाटन किया।
श्री कटारिया ने इस अवसर पर कहा कि यह बहुत बड़ी बात है कि इस तरह का वेलनेस सेंटर ग्रामीण इलाके में स्थापित किया गया है। इंडिया के उम्दा प्राकृतिक चिकित्सकों की सेवायें यहां पर उपलब्ध होंगी। अपने आदिवासी इलाके में इस तरह के सेंटर पर लोगों के आने-जाने का क्रम चालू होगा, तो समझा जाता है कि इस तरह के कई और भी सेंटर भी आदिवासी इलाके में खुल सकेंगे। उन्होंने कहा कि वह सौभाग्यशाली है कि संत अवधेशानंदजी के दर्शन का भी मौका मिला है।
अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार नलवाया और उपाध्यक्ष योगेश कुमार ने बताया कि यह वेलनेस सेंटर राजस्थान में अपनी तरह का पहला एवं अनूठा सेंटर है, जिसका संचालन ट्रांस होटल एंड रिसोर्टस हैदराबाद के माध्यम से होगा। उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि व्यक्ति प्राकृतिक जीवन शैली अपनाते हुये प्राकृतिक औषधियों एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों की मदद से किसी भी प्रकार की बीमारी में अधिकतम अच्छे परिणाम हासिल कर सकता है। नेचुराेपैथी, योगा, आयुर्वेद, फिजियोथेरेपी, ट्रेडिशनल चाइनीज मेडिसिन जैसे एक्यूपंचर, एक्यूप्रेशर, कपलिंग थैरेपी, म्यूजिक थेरेपी आदि के माध्यम से यहां उपचार किया जायेगा।
श्री नलवाया ने बताया कि राजस्थान के पहले नेचर थैरेपी राजबाग हॉलिस्टिक वेलनेस सेंटर में सबसे पहले यहां आने वालों की बीएमआई मशीन से 40 पेज की रिपोर्ट निकाली जायेगी ताकि यह पता चल सके कि किस तरह की थेरेपी देनी है, कौन सा खाद्य पदार्थ देना है। यहां के रेस्टोरेंट में हर व्यक्ति के लिये व्यक्तिगत मेन्यू तय होगा जो उनकी जरूरतों और शरीर की जरूरत के अनुसार होगा।
रामसिंह.श्रवण
वार्ता
More News
महिला सशक्तीकरण, स्वावलंबन, राष्ट्र निर्माण का आधार हैं: दिया कुमारी

महिला सशक्तीकरण, स्वावलंबन, राष्ट्र निर्माण का आधार हैं: दिया कुमारी

10 Sep 2024 | 10:26 PM

जयपुर, 10 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा है कि महिला सशक्तीकरण और स्वावलंबन, राष्ट्र निर्माण का आधार हैं।

see more..
दक्षिण कोरियाई कंपनियों ने राजस्थान में निवेश करने में दिखाई रुचि

दक्षिण कोरियाई कंपनियों ने राजस्थान में निवेश करने में दिखाई रुचि

10 Sep 2024 | 10:09 PM

सियोल/जयपुर 10 सितंबर (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल की यात्रा के दूसरे दिन कई दक्षिण कोरियाई कंपनियों ने प्रदेश में निवेश के अवसरों की तलाश करने और राज्य में अपने व्यवसाय का विस्तार करने में अपनी रुचि दिखाई है।

see more..
image