Wednesday, Sep 11 2024 | Time 04:56 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


जनसंख्या नियंत्रण के लिये जमीनी स्तर पर कार्य करने होंगे

उदयपुर,11 जुलाई (वार्ता) विश्व जनसंख्या दिवस पर चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से परिवार कल्याण कार्यक्रम में उत्कृष्ट काम करने वाले कार्मिकों के लिये गुरुवार को यहां प्रोत्साहन समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त निदेशक डॉ जेड ए काजी ने की। मुख्य अतिथि विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुलदीप शर्मा रहे। संयुक्त निदेशक डॉ पी सी शर्मा, उप निदेशक डॉ पंकज गौड़, सीएमएचओ डॉ शंकर एच बामनिया, एडिशनल सीएमएचओ डॉ रागिनी अग्रवाल, डिप्टी सीएमएचओ डॉ अंकित जैन, आरसीएचओ डॉ गजानंद गुप्ता और जिला स्तर के अधिकारी, एएनएम और आशा सहयोगिनी उपस्थित रहे।
समारोह में संयुक्त निदेशक डॉ काजी ने परिवार कल्याण के लक्ष्यों को समय पर प्राप्त करने के निर्देश दिये। उसके लिये आवश्यकता होने पर दूसरे विभागों और निजी अस्पताल से सहायता लेने के लिये कहा। परिवार कल्याण में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिले के चिकित्सा संस्थानों, ग्राम पंचायतों, चिकित्सकों, एएनएम और आशा सहयोगिनियों काे सम्मानित किया। साथ ही निजी क्षेत्रों के चिकित्सा संस्थानों और एनजीओ को भी परिवार कल्याण में उत्कृष्ट सेवा के लिये सम्मानित किया गया।
विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव कुलदीप शर्मा ने बढ़ती जनसंख्या के कारण घटते प्रकृति संसाधनों की चर्चा की और बाल -विवाह एवं बालश्रम जैसी कुरीतियों के बढ़ने के बारे में बताया। संयुक्त निदेशक डॉ पी सी शर्मा ने बताया कि जिले को दिये गये परिवार कल्याण के लक्ष्यों को ए एन एम और आशाओं द्वारा समय पर पूरा किया जाये, जिससे उदयपुर जिला समय रहते अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके।
सीएमएचओ डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि हमारा देश विश्व में जनसंख्या के हिसाब से प्रथम स्थान पर है। जनसंख्या नियंत्रण आवश्यक हो गया है। सीमित संसाधनों के कारण देश में बेरोजगारी बढ़ रही है। हम यदि अपने जनसंख्या नियंत्रण से संबंधित लक्ष्य को समय पर पूरा नहीं करेंगे, तो हमारी आने वाली पीढ़ियां इसके दुष्परिणामों से प्रभावित होंगी।
रामसिंह.श्रवण
वार्ता
More News
महिला सशक्तीकरण, स्वावलंबन, राष्ट्र निर्माण का आधार हैं: दिया कुमारी

महिला सशक्तीकरण, स्वावलंबन, राष्ट्र निर्माण का आधार हैं: दिया कुमारी

10 Sep 2024 | 10:26 PM

जयपुर, 10 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा है कि महिला सशक्तीकरण और स्वावलंबन, राष्ट्र निर्माण का आधार हैं।

see more..
दक्षिण कोरियाई कंपनियों ने राजस्थान में निवेश करने में दिखाई रुचि

दक्षिण कोरियाई कंपनियों ने राजस्थान में निवेश करने में दिखाई रुचि

10 Sep 2024 | 10:09 PM

सियोल/जयपुर 10 सितंबर (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल की यात्रा के दूसरे दिन कई दक्षिण कोरियाई कंपनियों ने प्रदेश में निवेश के अवसरों की तलाश करने और राज्य में अपने व्यवसाय का विस्तार करने में अपनी रुचि दिखाई है।

see more..
image