Wednesday, Sep 11 2024 | Time 06:35 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


व्यास नेे बिजली कम्पनी के कामकाज पर लगाया आरोप

जयपुर, 11 जुलाई (वार्ता) राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास की ओर से बिजली कंपनी के कामकाज पर लगाये गये आरोप के दौरान हंगामा हो गया।
विधायक जेठानंद व्यास ने शून्यकाल में पर्ची के जरिये सवाल करते हुये फ्रेंचाइजी कंपनी पर आरोप लगाया कि वहां पूर्व मंत्री के रिश्तेदार और समर्थक बतौर कर्मचारी काम कर रहे हैं। इसके साथ ही उनके रिश्तेदार इस कंपनी में ठेकेदार बने हुये हैं। इस वजह से वह जानबूझकर उनकी राजनीतिक छवि खराब करने के लिये बिजली की बदइंतजामी कर रहे हैं। श्री व्यास के इस आरोप के साथ ही जहां सदन में शोरगुल हो गया, वहीं कई विधायक इसका विरोध करने लगे।
सदन में हंगामा बढ़ते देख ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने इसका जवाब देते हुये कहा कि विधान सभा क्षेत्र बीकानेर पश्चिम में विद्युत वितरण का कार्य इलेक्ट्रिक सप्लाई लिमिटेड फ्रेंचाइजी कंपनी द्वारा पीपीपी मॉडल पर 16 मई 2017 से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बिजली आपूर्ति में व्यवधान के संबंध में कंपनी को पहले भी नोटिस दिया जा चुका है। कम्पनी ठीक से कार्य नहीं कर रही है तो ऐसे में निश्चित रूप से जो भी कमियां है उनकी कमेटी बनाकर सभी प्रकरणों की जांच की जायेगी।
श्री नागर ने सदन को आश्वस्त किया कि कंपनी का अब तक का आधारभूत संरचना का विकास अगर नहीं किया गया है तो कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। कंपनी जिन चार जगह अजमेर, कोटा, भरतपुर और बीकानेर में काम कर रही है, इन चारों जगह पर जो भी अनियमितता पायी जायेंगी, उन पर रोक भी लगायेंगे और नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई भी करेंगे।
सुनील.श्रवण
वार्ता
More News
महिला सशक्तीकरण, स्वावलंबन, राष्ट्र निर्माण का आधार हैं: दिया कुमारी

महिला सशक्तीकरण, स्वावलंबन, राष्ट्र निर्माण का आधार हैं: दिया कुमारी

10 Sep 2024 | 10:26 PM

जयपुर, 10 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा है कि महिला सशक्तीकरण और स्वावलंबन, राष्ट्र निर्माण का आधार हैं।

see more..
दक्षिण कोरियाई कंपनियों ने राजस्थान में निवेश करने में दिखाई रुचि

दक्षिण कोरियाई कंपनियों ने राजस्थान में निवेश करने में दिखाई रुचि

10 Sep 2024 | 10:09 PM

सियोल/जयपुर 10 सितंबर (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल की यात्रा के दूसरे दिन कई दक्षिण कोरियाई कंपनियों ने प्रदेश में निवेश के अवसरों की तलाश करने और राज्य में अपने व्यवसाय का विस्तार करने में अपनी रुचि दिखाई है।

see more..
image