राज्य » राजस्थानPosted at: Jul 12 2024 10:17PM युवक की हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तारअलवर, 12 जुलाई (वार्ता) राजस्थान में बहरोड़ जिले के सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गांव भीटेड़ा में हुई युवक की हत्या के पांच दिन बाद मामले का खुलासा करते हुये आरोपी काे गिरफ्तार कर लिया है।नीमराना की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी ने बताया कि छह जुलाई को सुबह बाबा खेतानाथ कॉलेज के सामने मैदान में सुनील शर्मा का शव मिला था। पुलिस ने गांव से लेकर घटनास्थल तक सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की जांच की गयी तो गांव के ही परशुराम बाल्मीकि का नाम सामने आया। वह घटना के बाद से ही फरार था। पुलिस ने उसे हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसे सुनील शर्मा पर गाड़ी के किराये के आठ हजार रुपये बकाया थे, जिसे देने में वह टाल मटाेल कर रहा था। पांच जुलाई की रात को शराब पीने के दौरान विवाद हो गया जिस पर उसने सुनील को गाड़ी से कुचल दिया।सं.सुनील.श्रवण वार्ता