Wednesday, Sep 11 2024 | Time 05:33 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राज्य सरकार ने बजट में हर वर्ग के लिये सौगातें दी हैं:खर्रा

अजमेर, 14 जुलाई (वार्ता) राजस्थान के स्वायत्त शासन मंत्री एवं ब्यावर जिले के प्रभारी झाबर सिंह खर्रा ने कहा है कि राज्य को विकास पथ पर अग्रसर करने वाले बजट में राज्य सरकार ने हर वर्ग के लिए सौगातें दी हैं।
श्री खर्रा ने रविवार को ब्यावर जिला कलक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के संकल्प को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगा। बजट में महिला, युवा, किसान और गरीब सहित सभी वर्गों को संबल दिया गया है, जिससे विकसित राजस्थान के सपने को मूर्त रुप मिल सकेगा।
उन्होंने कहा कि यह बजट जनआकांक्षाओं पर शत प्रतिशत खरा उतरेगा , क्योंकि यह लोक कल्याणकारी बजट है । उन्होंने बजट घोषणाओं को सितंबर के अंत तक उन्हें धरातल पर क्रियान्वित करने के निर्देश दिये।
इससे पहले उन्होंने जिला कलक्ट्रेट सभागार में बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। गृह विभाग राजस्थान की शासन सचिव श्रीमती रश्मि गुप्ता, जिला कलेक्टर उत्सव कौशल, पुलिस अधीक्षक नरेंद्रसिंह चौधरी मौजूद रहे।
श्री खर्रा ने अधिकारियों को 15 अगस्त तक बजट से जुड़़ी घोषणाओं के तहत भूमि का चिन्हीकरण, प्रस्ताव, आवंटन इत्यादि प्रक्रिया पूरी करने एवं सितंबर के अंत तक बजट को धरातल पर क्रियान्वित करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
बैठक में मारवाड़ जंक्शन विधायक केसाराम चौधरी, सभापति नगर परिषद नरेश कनोजिया भी मौजूद रहे।
श्री खर्रा ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत कलक्ट्रेट में पौधारोपण भी किया।
सं.सुनील.संजय
वार्ता
More News
महिला सशक्तीकरण, स्वावलंबन, राष्ट्र निर्माण का आधार हैं: दिया कुमारी

महिला सशक्तीकरण, स्वावलंबन, राष्ट्र निर्माण का आधार हैं: दिया कुमारी

10 Sep 2024 | 10:26 PM

जयपुर, 10 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा है कि महिला सशक्तीकरण और स्वावलंबन, राष्ट्र निर्माण का आधार हैं।

see more..
दक्षिण कोरियाई कंपनियों ने राजस्थान में निवेश करने में दिखाई रुचि

दक्षिण कोरियाई कंपनियों ने राजस्थान में निवेश करने में दिखाई रुचि

10 Sep 2024 | 10:09 PM

सियोल/जयपुर 10 सितंबर (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल की यात्रा के दूसरे दिन कई दक्षिण कोरियाई कंपनियों ने प्रदेश में निवेश के अवसरों की तलाश करने और राज्य में अपने व्यवसाय का विस्तार करने में अपनी रुचि दिखाई है।

see more..
image